नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर- पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल में 18 से 21 मार्च तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयाेजन किया गया था, लेकिन संक्रमण की आशंका के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है।
भोज- नहीं हाेगा राष्ट्रीय सम्मेलन- रजिस्ट्रार डॉ. एचएस त्रिपाठी के मुताबिक विवि में 16-17 मार्च को शिक्षा में सतत विकास के पहलुओं पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन होना था, जो आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
आईएसबीटी वेटिंग एरिया की दाे बार सफाई- यहां राेज दाे बार सफाई हो रही है। साथ ही यहां भी कुर्सियाें और बच्चाें के खिलाैनाें को सनेटाइज किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन संदिग्ध दिखे ताे सूचना दें- स्टेशन या ट्रेन में किसी यात्री में काेराेना के लक्षण नजर आएं ताे इसकी सूचना टिकिट चैकिंग स्टाफ काे दें। रेलवे अस्पताल में कंट्राेल रूम बनाया गया है।
आरजीपीवी स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन स्थगित- राजीव गांधी प्राेद्याैगिकी विवि में 17 मार्च से होने वाले तीन दिवसीय स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन ‘अन्वेषण’ को स्थगित कर दिया है। विवि के रजिस्ट्रार प्रो. एसएस कुशवाह ने गुरुवार को इसकी सूचना जारी कर दी है। इसमें देशभर के 75 विवि के करीब 250 प्रतिभागियों काे शामिल हाेना था। इसके अलावा विवि में होने वाली राज्य स्तरीय महाविद्यालयीन प्रतियोगिता भी रद्द कर दी है।