दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को सुनियोजित साजिश बताया है। पुलिस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर हैं। उनके दिल्ली पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही राजधानी में हिंसा भड़की। विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की छवि खराब करने के इरादे से हिंसा की स्क्रिप्ट लिखी गई। इसका माहौल गुरुवार रात से ही बनाना शुरू कर दिया गया था। दिल्ली पुलिस के पीआरओ रंधावा ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है। हम लोगों से अपील करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। पूर्वी दिल्ली में ड्रोन्स से निगरानी की जा रही है। हमें पता लगा है कि कुछ लोग छतों से पत्थरबाजी कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफ चेक किए जा रहे हैं। हमारे पास पुख्ता सबूत हैं। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।