दावा- फोर्स की कमी से हिंसा बढ़ती रही; 3 घंटे बाद पुलिस कमिश्नर बोले- हमारे पास पर्याप्त बल

सीएए के विरोध में दिल्ली हिंसा में मौतों का आंकड़ा मंगलवार को 10 हो गया। दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के आला अफसरों की मीटिंग हुई। बाद में न्यूज एजेंसी से बातचीत में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा- कुछ समाचार एजेंसियों ने खबर चलाई थी कि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसे गृह मंत्रालय से पर्याप्त बल नहीं मिला। यह जानकारी गलत है। होम मिनिस्ट्री लगातार हमारा सहयोग कर रही है। हमारे पास पर्याप्त बल है। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।

दरअसल, मंगलवार दोपहर न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि दिल्ली पुलिस ने होम मिनिस्ट्री से कहा है कि हिंसा रोकने के लिए उसके पास पर्याप्त पुलिस बल नहीं था। जैसे ही इस पर सवाल उठे तो पुलिस कमिश्नर खुद सफाई देने आए। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली हिंसा मामले में सुनवाई की मंजूरी दे दी है।