सुप्रीम कोर्ट बुधवार को दिल्ली हिंसा में एफआईआर दर्ज करने से संबंधित एक अपील पर सुनवाई करेगा। यही अपील पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह और कुछ अन्य लोगों ने दायर की है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है कि वो पुलिस को हिंसा के दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे। शाहीन बाग और अन्य प्रदर्शन स्थलों पर महिला प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा का भी अपील में जिक्र है। जस्टिस एसके. कौल और जस्टिस केएम. जोसेफ अपील पर सुनवाई करेंगे। याचिका में भाजपा नेता पर कपिल मिश्रा पर हिंसा भड़काने का आरोप भी लगाया गया है। दूसरी तरफ, भाजपा के पूर्व विधायक नंद किशोर गर्ग ने भी एक अपील दायर की है। इसमें शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने और कालिंदी कुंज क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की अपील की गई है।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई